ओडिशा: कांग्रेस ने केआईआईटी में नेपाली छात्राओं की मौत की जांच के लिए तथ्य-खोजी टीम गठित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने पिछले तीन महीनों में कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में नेपाल मूल की दो छात्राओं की मौत की जांच के लिए एक तथ्य-खोजी टीम का गठन किया है।

नेपाल निवासी बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा प्रिसा साह (18) का शव एक मई की शाम को केआईआईटी स्थित उसके छात्रावास के कमरे से बरामद किया गया था, जबकि उसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने 16 फरवरी को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

ओपीसीसी ने एक प्रेस नोट में कहा कि केआईआईटी में नेपाल मूल की दो छात्राओं की मौत से पूरे देश और भारत के बाहर आक्रोश फैल गया। ओपीसीसी ने दोनों घटनाओं की जांच के लिए पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो के नेतृत्व में एक तथ्यान्वेषी टीम का गठन किया गया है। शकुंतला लागुरी, सस्मिता बेहरा, अमिता बिस्वाल, अमृता दास, उदित नारायण प्रधान और लिपिका पात्रा सहित कांग्रेस नेता पैनल के अन्य सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat