Odisha: ईडी ने रेत और पत्थर के अवैध खनन के मामले में छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2026

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेत और काले पत्थर जैसे गौण खनिजों के अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के मामले में शुक्रवार को ओडिशा के गंजाम जिले में 20 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ‘‘माफिया’’ और उनके व्यापारिक साझेदारों की परिसंपत्तियों की तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी से भरी एक अलमारी, महंगी गाड़ियां और अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है। जब्त की गई नकदी का सटीक मूल्य और अन्य विवरण अभियान पूरा होने के बाद जारी किए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ गैंगस्टर और प्रभावशाली व्यक्तियों ने बाहुबल का इस्तेमाल करते हुए, गंजाम के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का शोषण और आतंक फैलाकर जबरन गौण खनिजों का अवैध खनन किया था।

प्रमुख खबरें

दो दशकों में क्यों सबसे अलग रहा महानगर पालिकाओं का ये चुनाव? चला फडणवीस-शिंदे का जादू, हार के बावजूद ठाकरे ब्रदर्स ने बचा ली साख?

कई परियोजनाओं का उद्घाटन और दो जनसभाएं, चुनाव से पहले पीएम मोदी का मिशन बंगाल

Delhi-NCR में बढ़ा Air Pollution का खतरा, गंभीर श्रेणी में AQI, GRAP-3 की पाबंदियां लागू

Maharashtra Election में NDA की प्रचंड जीत, PM Modi बोले- यह जनहित के एजेंडे को मिला समर्थन