ओडिशा: ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2025

ओडिशा के बोलनगीर जिले में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोलनगीर संभाग के डाकघर अधीक्षक राजेंद्र कुमार पटनायक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अपराध शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

शिकायत में पटनायक ने आरोप लगाया था कि 38 उम्मीदवारों ने जीडीएस के रूप में भर्ती के लिए फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे। अधिकारी के मुताबिक, अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि एक गिरोह नौकरी के इच्छुक लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र मुहैया करा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत कुमार भक्त समेत 18 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बोलनगीर और सोनपुर जिले के पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

प्रमुख खबरें

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार