ओडिशा सरकार ने निवेश के अवसर तलाशने के लिए उद्योगों को दिया न्योता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2022

मुंबई। ओडिशा सरकार ने कंपनियों से राज्य में निवेश के अवसर तलाशने का आग्रह करते हुए उन्हें आकर्षक प्रोत्साहन, बुनियादी ढांचा और प्रतिस्पर्धी लागत का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को ओडिशा के निवेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए उद्योगों से ‘द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-22’ के दौरान राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने को कहा। यह सम्मेलन 30 नवंबर से चार दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 'BJP का मतलब बड़का झूठा पार्टी', जंगलराज के आरोप पर तजस्वी ने पूछा- UP में रोज अपराध होता है तो क्या वहां राम राज है?

पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। राज्य की आर्थिक वृद्धि पिछले डेढ़ दशक में लगातार राष्ट्रीय औसत से ऊपर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 20 वर्षों में मेरी सरकार ने प्रगतिशील नीति, कुशल प्रशासन और प्रौद्योगिकी के जरिये राज्य के प्राकृतिक लाभ के दोहन पर ध्यान केंद्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: UP के मंत्री संजय निषाद बोले- मस्जिदों को मंदिरों के बगल से हटा देना चाहिए

इस बीच, राज्य के उद्योग, एमएसएमई और ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देब ने कहा कि पिछले दो दशक में ओडिशा का औद्योगिक विकास अत्यधिक कुशल कार्यबल विकसित करने पर केंद्रित रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं और उद्यमियों की क्षमता को पूरी तरह से साकार करने के लिए राज्य सरकार ने स्टार्टअप ओडिशा शुरू किया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची