Odisha Govt. को कोलकाता निवेशक सम्मेलन में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2026

ओडिशा सरकार ने शनिवार को कहा कि कोलकाता में आयोजित निवेशक सम्मेलन और रोड-शो के दौरान उसे एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन और मुख्य सचिव अनु गर्ग की उपस्थिति में कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार ने विभिन्न उद्योगों के साथ 27 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और 19 निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए।

एक अधिकारी ने बताया कि इन 27 समझौतों के माध्यम से 81,864 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 63,161 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, 18,453 करोड़ रुपये के 19 अन्य निवेश प्रस्तावों से 27,591 रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री माझी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि एमओयू महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सफलता का असली पैमाना परियोजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन है।

उन्होंने उद्योग जगत के दिग्गजों को ओडिशा के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पूर्वी भारत का विकास प्रतिस्पर्धात्मक नहीं बल्कि सहयोगी होगा, जहां राज्य एक मजबूत पूर्वी औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए एक-दूसरे की क्षमताओं का लाभ उठाएंगे।

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ 130 उच्च स्तरीय बैठकें कीं। कोलकाता में आयोजित ओडिशा निवेशक सम्मेलन और रोड-शो में 500 से अधिक उद्योगपतियों, व्यापार संगठनों और संस्थागत हितधारकों ने भाग लिया।

कोलकाता में सफल आयोजन के बाद, राज्य सरकार अब 27 और 28 जनवरी को राउरकेला में एंटरप्राइज ओडिशा आयोजित करने की योजना बना रही है, जहां राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

NATO को भी बख्शने के मूड में नहीं ट्रंप, लगाएंगे 25% टैरिफ

लोकतंत्र की रक्षा करिए...मंच पर मौजूद थे CJI सूर्यकांत, तभी ED का जिक्र कर ममता ने क्या कहा?

AR रहमान के ‘कम्युनल’ वाले बयान पर बवाल, जावेद अख्तर बोले- मुझे तो कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ

Union Budget 2026: सरहद की सुरक्षा से आगे, वैश्विक महाशक्ति बनने की तैयारी, डिफेंस बजट में 20% की होगी बढ़ोतरी?