Odisha Harrasment Case: छात्रा की मौत पर बवाल, सरकार के खिलाफ BJD का प्रदर्शन

By अभिनय आकाश | Jul 16, 2025

ओडिशा विधानसभा के बाहर आज सुबह उस समय भारी ड्रामा हुआ जब कॉलेज छात्रा द्वारा खुद को आग लगाने के बाद हुई मौत के बाद कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्य पुलिस ने प्रदर्शनकारी नागरिकों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़ीं। प्रदर्शन स्थल से मिले वीडियो में प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करते और पुलिस बल उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें करते हुए दिखाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: छात्र के आत्मदाह के विरोध में विपक्ष एकजुट, ओडिशा बंद का किया आह्वान

बालासोर के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय में बी.एड. की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर लंबे समय तक यौन उत्पीड़न सहने के बाद परिसर में खुद को आग लगा ली। छात्रा 90 प्रतिशत तक जल गई और सोमवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई। अपने विभागाध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न की उसकी बार-बार की गई शिकायतों पर कथित तौर पर प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठाया।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति