ओडिशा में कोरोना के 642 नए मामलों के साथ संक्रमितों की तादाद 3 लाख 15 हजार के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 642 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,15,271 हो गए। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,671 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए 642 नए मामलों में से 374 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले और अन्य पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 37,975 नए मामले, संक्रमितों की तादाद बढ़कर 91.77 लाख हुई 

अधिकारी ने बताया कि क्योंझर में सबसे अधिक 70 मामले सामने आए। इसके बाद नौआपाड़ा में 69 और सुंदरगढ़ में 66 मामले सामने आए। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया,‘‘ यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि इलाज के दौरान कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,821 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,06,726 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!