ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 4,270 नए मामले, 11 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,270 नए मामले सामने आए।एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,62,920 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 656 पर पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना से 39 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं ठीक, पिछले 24 घंटों में 90,123 मामले सामने आए 

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,478 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क आए लोगों की तलाश के दौरान 1,792 मरीज सामने आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 876 मामले सामने आए।इसके अलावा कटक में 374 और पुरी में 287 मामले सामने आए हैं।पुरी और संभलपुर जिले में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा में दो और कालाहांडी, मयूरभंज तथा सुंदरगढ़ जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी कोविड-19 के 36,473 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,25,738 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Immunity Booster In Summer | क्या आप इस गर्मी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं? इन 5 आंवले से बने व्यंजनों को आज़माएं

कांग्रेस ने मान ली अपनी हार, Andhra Pradesh में बोले PM, राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी

Chai Par Sameeksha: रायबरेली में राहुल बचा पाएंगे गांधी परिवार का किला, प्रियंका क्यों नहीं लड़ीं चुनाव?

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार