ओडिशा विधानसभा में फिर उठा कालाहांडी शिक्षिका हत्याकांड मामला, विपक्षी सदस्यों ने छिड़का गंगा जल

By अनुराग गुप्ता | Dec 04, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी नहीं चल सकी। कालाहांडी शिक्षिका हत्याकांड मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष ने राज्य के गृह मंत्री डीएस मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। समाचार एजेंसी एएनआई ने ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के हंगामे का वीडियो साझा किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि विपक्षी दलों के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसान के पास पहुंच गए और गंगा जल छिड़कने लगे। 

विधानसभा अध्यक्ष एसएन पात्र के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थान पर नहीं लौटे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। आपको बता दें कि कालाहांडी जिले की शिक्षका ममिता मेहर के लापता होने के कुछ दिनों बाद 19 अक्टूबर को उनका शव संस्थान के खेल मैदान में मिला था। इस मामले में स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले को लेकर विपक्षी दल नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी