Odisha Train Accident: राजनीति के बीच CBI ने शुरू की घटना की जांच, रेलवे ने फेक न्यूज ना फैलाने की अपील की

By अंकित सिंह | Jun 06, 2023

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय टीम ओडिशा के बालासोर जिले में उस दुर्घटनास्थल पर पहुंची, जहां 2 जून को ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे में 278 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 1,000 लोग घायल हुए थे। रेलवे बोर्ड ने रविवार को घटना की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। इसके बाद सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन दुर्घटना, हाल के दिनों में भारत में सबसे घातक घटनाओं में से एक है जो शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: शुभेंदु अधिकारी का बड़ा हमला, कहा- ट्रेन हादसा TMC की साजिश, ममता की पार्टी का पलटवार


रेलवे ने क्या कहा

दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम यहां है। वे सबूत एकत्र कर रहे हैं और अपनी जांच कर रहे हैं। रेलवे उन्हें सहायता प्रदान कर रहा है। जांच के दौरान सीबीआई द्वारा सभी कोणों की जांच की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, "रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की टीम भी खड़गपुर, और बालासोर सहित कई स्थानों पर काम कर रही है। वे सभी जानकारी एकत्र कर रहे हैं। लोको पायलट की मौत और स्टेशन मास्टर के नाम के संबंध में कुछ फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। लोको पायलट स्थिर है और भुवनेश्वर में उसका इलाज चल रहा है।"

 

इसे भी पढ़ें: Odisha train Crash Probe Takes Over CBI | ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ली, राज्य पुलिस ने दर्ज की थी प्राथमिकी


हुआ है केस दर्ज

ओडिशा पुलिस ने आईपीसी और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें लापरवाही से मौत का कारण भी शामिल है। इस बीच, अधिकारियों ने सूचित किया है कि कम से कम 101 मृतकों की पहचान की जानी बाकी है और उनके परिवारों द्वारा दावा किया जाना बाकी है, जबकि लगभग 200 लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 


जारी है राजनीति

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बालासोर रेल हादसे की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सरकार की घोषणा सिर्फ हेडलाइन मैनेजमेंट है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने वर्ष 2016 में कानपुर के निकट हुए एक रेल हादसे का उल्लेख करते हुए कहा कि उस मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक पता नहीं चल पाया कि उस जांच का नतीजा क्या निकला। उन्होंने दावा किया कि बालासोर रेल हादसे के मामले में रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने से पहले ही सीबीआई जांच का ऐलान कर दिया गया।

प्रमुख खबरें

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू