ओडिशा: धार्मिक यात्रा के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत, 10 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2025

ओडिशा के भद्रक जिले में एक धार्मिक यात्रा में इस्तेमाल किए जा रहे डीजे उपकरण के उच्च वोल्टेज वाली बिजली की तार के संपर्क में आ जाने के कारण कम से कम दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना तिहिडी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नुआंदा गांव में मंगला मंदिर के पास सोमवार रात ‘पटुआ जात्रा’ के दौरान हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अरासा गांव के सरत महालिक और तिहिडी खंड के हटुआरी गांव के मुना महालिक के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस धार्मिक यात्रा के लिए बिजली विभाग से पूर्व अनुमति ली गई थी। एक लोक-नृत्य मंडली के सदस्य सुभाष दास ने आरोप लगाया कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिए जाने के बावजूद मंदिर के पास हाईटेंशन तार में बिजली की आपूर्ति रही जिसके कारण यह घटना हुई।

घायलों को भद्रक जिला अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

Aravalli से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: Bhajanlal Sharma

United States में एक बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

Gujarat government ने 26 Senior IAS officers का किया तबादला