ओडिशा में कोरोना के 1,602 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,479 हुई, अब तक 187 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,602 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या यहां बढ़कर 33,479 हो गई है। कोविड-19 से दस और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 187 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंजम, खुर्दा, गजपति और सुंदरगढ़ जिलों में कोविड-19 से मरीजों की मौत हुई। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित गंजम जिले में अब तक 99 और खुर्दा जिले में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: देश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 57 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 764 मरीजों की मौत 

उन्होंने कहा कि नए मामलों में से पृथक-वास केंद्रों से 993 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गंजम में 308, खुर्दा में 285, रायगढ़ा में 164 और गजपति में 108 नए मामले सामने आए। विभाग के अनुसार ओडिशा में 12,736 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,518 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात

Salman Khan firing case: सलमान के दुश्मनों पर बड़ा एक्शन! मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं