ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1,741 नए मामले, अबतक 1,928 मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,741 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या सोमवार को 3.5 लाख से पार हो गई तथा दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,928 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अब तक3,51,302 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नुआपाड़ा में दो लोगों की मौत हुई। ओडिशा में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोविड-19 के 2,251 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.29 लाख हुई 

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सर्वाधिक रही। पिछले साल 23 अगस्त को संक्रमण के 1,793 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण के 1,015 नए मामले पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और 726 मामलों का पता पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद चला। सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक268 नए मामले सामने आए, जिसके बाद खुर्दा में 204 और बालासोर में 158 नए मामले सामने आए। ओडिशा में अभी 9,259 मरीज उपचाराधीन है, जबकि 3,40,062 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। इसके अलावा 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: SC की पीठें निर्धारित समय से एक घंटे देरी से करेंगी सुनवाई, 44 कर्मचारी कोरोना से हुए संक्रमित 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 94 लाख नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से रविवार को30,097 नमूनों की जांच की गई। राज्य सरकार ने राज्य में प्रवेश से पहले कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है और सतर्कता बढ़ा दी है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान