By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2019
सम्भल। सम्भल जिले में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम कुछ लोगों ने साजिद रिजवी नामक युवक की शिकायत की थी।
इसे भी पढ़ें: ट्रक ने शाहजहांपुर में दो यात्री वाहनों को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत
उस पर व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भद्दी तस्वीरें डालने का आरोप है। उन्होंने बताया कि इस मामले में रिजवी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।