उत्पादन कटौती को लेकर ट्रंप के बयान के बाद तेल कीमतों में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2020

सिंगापुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तेल उत्पादन देश उत्पादन में दो करोड़ बैरल प्रतिदिन तक कटौती करने पर विचार कर रहे हैं, जो इससे पहले सार्वजनिक रूप से घोषित आंकड़े के मुकाबले दोगुनी है। इस बयान के बाद कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट लगभग दो प्रतिशत की तेजी के साथ 22.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.5 प्रतिशत चढ़कर 32.26 डॉलर प्रति बैरल पर था।

इसे भी पढ़ें: मदर डेयरी का खाद्य तेल उत्पादन, बिक्री लॉकडाउन के बाद 35-40 प्रतिशत घटा

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले ओपेक और रूस के नेतृत्व वाले तेल उत्पादक देशों ने रविवार को उत्पादन में करीब एक करोड़ बैरल प्रतिदिन की कटौती करने के लिए एक समझौता किया था। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए दुनिया भर में जारी लॉकडाउन के चलते तेल की मांग में भारी कमी आई है और ऐसे में कीमतें तेजी से गिरी हैं। इसके अलावा सऊदी अरब और रूस के बीच कीमत युद्ध ने इस संकट को बढ़ा दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्पादन में कटौती से कीमतों पर दबाव कम होगा, लेकिन यह मांग की स्थिति पर निर्भर करेगा।

प्रमुख खबरें

Kubera: धनुष अभिनीत फिल्म से Nagarjuna Akkineni का पहला लुक जारी | तस्वीर देखें

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को BJP से टिकट मिलने पर साक्षी मलिक ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा?

Kejriwal और ममता के करीबियों ने ही खोल दिए दोनों के बड़े राज! पहले से पता था...

अमृतसर के विकास के लिए भारतीय अमेरिकियों ने 10 करोड़ डॉलर देने का वादा किया