नवंबर 2023 तक केवल 50 प्रतिशत क्षमता ही हासिल कर पाएगी ओला इलेक्ट्रिक-भाविश अग्रवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2022

बिजलीचालित वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपनी स्थापित उत्पादन क्षमता का अगले छह से आठ महीनों में पूरा इस्तेमाल करने के लक्ष्य से चूक जाएगी बल्कि नवंबर 2023 तक वह केवल 50 प्रतिशत क्षमता ही हासिल कर पाएगी। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को यह बात कही। पिछले महीने दीपावली से पहले नए एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करते हुए अग्रवाल ने कहा था कि अगले छह से आठ महीनों में हम मौजूदा स्थापित क्षमता का पूरा दोहन कर सकते हैं, बल्कि भावी कारखानों में क्षमता और बढ़ा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में करार

कंपनी के अधिकारियों ने बताया अभी उसकी मौजूदा क्षमता 20 लाख इकाई सालाना है और छह से आठ महीनों में इसका पूरा दोहन हो जाएगा। हालांकि शुक्रवार को ट्विटर पर कंपनी के उत्पादन लक्ष्यों को साझा करते हुए अग्रवाल ने लिखा, ‘‘दिसंबर 2021: 0; नवंबर 2022: 1,00,000; नवंबर 2023: 10,00,000; नवंबर 2024: 1,00,00,000 यह यात्रा 2025 तक खत्म होगी।’’ ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि तमिलनाडु के कृष्णगिरि में उसके कारखाने की क्षमता सालाना एक करोड़ दोपहिया वाहनों के उत्पादन की होगी।

प्रमुख खबरें

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत