राहत की खबर! अब Ola घर तक पहुंचाएगी फ्री में ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2021

नयी दिल्ली। ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला की परमार्थ इकाई ओला फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए उसने दान देने से जुड़े मंच गिवइंडिया के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ओला देश में कोविड-19 महामीरी की दूसरी लहर के बीच राहत कार्यों में योगदान दे रही कंपनियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गयी है। ओला ऐप के जरिए यह सेवा निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी और इस हफ्ते से बेंगलुरु में इसकी शुरूआत होगी। शुरुआत में 500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ सेवा शुरू की जाएगी। ओला फाउंडेशन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ओला और गिवइंडिया आने वाले हफ्तों में 10,000 कंसन्ट्रेटर के साथ पूरे देश में इस सेवा का विस्तार करेंगी।

इसे भी पढ़ें: बड़ी डील! रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सहयोगियों के साथ केजी-डी6 की तीन चौथाई गैस खरीदी

उपभोक्ता कुछ बुनियादी सूचनाएं देकर ओला ऐप के जरिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए अनुरोध डाल सकते हैं। अनुरोध डाले जाने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद ओला अपने विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए चालक के साथ अपनी एक कैब में कंसन्ट्रेटर उपभोक्ता के घर पहुंचाएगी। एक बार मरीज की हालत बेहतर होने और कंसन्ट्रेटर की जरूरत खत्म हो जाने पर ओला उपकरण वापस ले लेगी और आगे दूसरे मरीजों के लिए तैयार कराने के मकसद से उसे गिवइंडिया को लौटा देगी। ओला के चैयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, इस अभूतपूर्व समय में हमें साथ आना चाहिए और अपने लोगों की मदद करनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी इस पहल से इस बेहद मुश्किल समय में एक बेहद जरूरी सहायता मिलेगी और यह प्रभावित लोगों के दर्द और बेचैनी को कम करने में मदद देगा।

प्रमुख खबरें

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की

मुंगारी में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की संयुक्त रैली, दोनों नेताओं ने सुर से मिलाए सुर, BJP पर साधा निशाना

‘अगस्त 2019 के विश्वासघात’ का जवाब है लोगों की व्यापक भागीदारी : Omar Abdullah

West Bengal में लोगों ने लगातार तीसरी बार Modi सरकार बनने का जताया विश्वास