By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2025
ठाणे जिले के भिवंडी में शुक्रवार को दो मंजिला एक इमारत ढह गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीवानशाह दरगाह रोड पर स्थित आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत हाफिज बिल्डिंग पुरानी थी और उसे गिराने के लिए चिह्नित किया गया था।
भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खर्बे ने पीटीआई- को बताया, घटना देर शाम हुई। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अन्य अधिकारियों ने बताया कि इमारत ढहने के समय भूतल पर स्थित एक दुकान के अंदर मौजूद दो लोगों को आपदा प्रतिक्रिया दल ने बचा लिया।