Old is Real Gold: 5 Rupee का यह खास नोट, आपको बना सकता है घर बैठे लखपति

By अंकित जायसवाल | Dec 19, 2022

ऐसा माना जाता है कि कोई भी चीज कभी बेकार नहीं होती। लोग अपने जीवन में अपनी पसंद की चीजों का संग्रह बड़े शौक से करते हैं। अक्सर हम अपने ईर्द-गिर्द लोगों को देखते भी हैं जिन्हे पुरानी चीजों को सहेजना अच्छा लगता है। अगर हमारे पास सही जानकारी हो तो यह शौक हमें मालामाल बना देता है। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक जानकारी लाए हैं जिससे आप घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं। इस जानकारी के बाद आप इन पुरानी और एंटिक नोटों, रुपयों को संभाल कर रखेगें, और सही वक्त पर उससे पैसे भी बना पाएगें। आपके पास एक खास 5 रुपये का नोट है, तो आप इसके बदले में 3 लाख रूपये तक कमा सकते हैं। 


क्या है खास इस पांच रूपये के नोट में

इस खास नोट में ट्रैक्टर बना होना चाहिए, साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए। इस नोट को एंटीक कैटेगरी में रेयर माना जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर (Extremely Rare Notes) बताया है। इस नोट के बदले में आप 30 हज़ार रूपये कमा सकते हैं। 


786 नंबर की बहुत है डिमांड

एक और सीरीज जो बेहद लोकप्रिय है वह है ‘786’। मुस्लिमों के बीच इस सीरीज की काफी मांग है। ‘786’ सीरीज वाले करेंसी नोटों को शुभ माना जाता है। ऐसे नोटों के लिए भी आपको मोटी रकम मिल सकती है।

अगर आप के पास में 786 सीरीज, हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी वाला नोट या और भी कुछ खासियत वाला 5 रुपये और 10 रुपये हैं तो आप वेबसाइट पर देख सकते हैं कि आप इसे बेच कर कितना पैसा हासिल कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

बेचना कैसे है

5 रुपए का यह नोट (5 rupee note sale) अगर आपके पास है, तो आप घर बैठे ही इसके बदले मालामाल बन सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। अपने ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar।com की ऑनलाइन साइट पर विजिट करें, जहां बतौर सेलर (Online Seller) रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं। इस प्रोसेस के बाद आपसे इंट्रेस्टेड लोग संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं। coinbazzar के अलावा आप इस नोट को बेचने के लिए ebay, Quikr में भी बतौर विक्रेता रजिस्टर कर सकते हैं। इस तरिके से वेरिफेशन के बाद आप अपने पुराने सिक्के और नोट बेवसाइट पर अच्छी रकम पर बेच सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, नए कलेवर के साथ नजर आएगी रोहित ब्रिगेड- Video

इंग्लैंड में बढ़ती फिलिस्तीन समर्थक भावनाएं, चुनाव में जीत के बाद मुस्लिम काउंसलर ने लगाए ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे