नहीं रहे ओल्ड मॉन्क रम को बनाने वाले कपिल मोहन

By अनुराग गुप्ता | Jan 09, 2018

नयी दिल्ली। भारत की आयकॉनिक रम 'ओल्ड मॉन्क' को बनाने वाले कपिल मोहन का बीते शनिवार निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। मोहन 88 वर्ष के थे और बीते कुछ वक्त से वह बीमार चल रह थे। 

 

बता दें कि कपिल मोहन मीकिन लिमिटेड के चेयरमैन थे। यह कंपनी 'ओल्ड मॉन्क' के साथ-साथ कुछ और ड्रिंक्स बनाने का काम करती है। 'ओल्ड मॉन्क' दिसंबर 1954 में लॉन्च की गई थी। एक वक्त ऐसा भी था जब इसने दुनियाभर में तहलका मचाते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली रम बनी थी।

 

'ओल्ड मॉन्क' को लॉन्च करने वाले कपिल मोहन पहले आर्मी में थे और वह ब्रिगेडियर रहते हुए रिटायर हुए थे। साल 2010 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था। ओल्ड मॉन्क की सफलता के बाद कपिल मोहन ने ग्लास फैक्ट्री, नाश्ते का खाना, फल-जूस प्रॉडक्ट्स, कोल्ड स्टोरेज जैसे बिजनेस में अपना हाथ आजमाया।

 

ओल्ड मॉन्क कई सालों तक भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की सबसे बड़ी ब्रैंड भी रही। साल 2015 में ओल्ड मॉन्क को लेकर एक अपवाह भी उड़ी कि कंपनी इसे बंद करने वाली है। हालांकि उस वक्त कपिल मोहन खुद सामने आए और उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप