Olympic Tokyo 2020: विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने डोमेनिका की खिलाड़ी को बॉक्सिंग में हराया

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2021

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को आसानी से 4 - 1 से शिकस्त दी। भारतीय बॉक्सिंग लीजेंड मैरी कॉम (51 किग्रा) ने मिगुएलिना गार्सिया को हराकर महिलाओं के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के 16 राउंड में प्रवेश किया। डोमिनिकन गणराज्य 32 के दौर में यहां कोकुगिकन एरिना में - इनसाइडस्पोर्ट.को पर सभी लाइव अपडेट का पालन करें

इसे भी पढ़ें: Olympic Tokyo 2020: मनिका बत्रा की शानदार वापसी, मारग्रेट को हराकर अगले दौर में पहुंची 

अंतिम 16 तक शानदार मैरीकॉम - मैरीकॉम जीत। मैरी कॉम ने रविवार को राउंड ऑफ 32 मैच में मिगुएलिना को 4-1 से हराया। पहले दो राउंड के बाद, स्कोरलाइन 19-19 के स्तर पर थी और मैच एक रोमांचक मामला साबित हुआ और यह समान रूप से तैयार था। राउंड 3 में, मैरी कॉम इस अवसर पर पहुंची और उन्होंने बॉक्सिंग इवेंट में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: टेबल टेनिस खिलाड़ी ज्ञानशेखरन साथियान दूसरे दौर का मुकाबला हारे

 

शनिवार को 29 वर्षीय विकास कृष्णन यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुष वेल्टरवेट बॉक्सिंग स्पर्धा के 32वें राउंड में हार गए और इसके परिणामस्वरूप वह मेगा इवेंट से बाहर हो गए। जापान के मेन्सा ओकाजावा ने यहां कोकुगिकन एरिना में राउंड ऑफ 32 में कृष्णन को 5-0 से हराया 

प्रमुख खबरें

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Adelaide Test: झुलसाती गर्मी में स्टोक्स की अड़ियल बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया के दबाव के सामने बज़बॉल का इम्तिहान

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार