Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, संसद की विशेषाधिकार कमेटी को भेजा मामला

By अभिनय आकाश | Sep 28, 2023

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। अली और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के कनिमोझी सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इससे इतर निशिकांत दुबे जैसे कई भाजपा सांसदों ने कहा कि बसपा सांसद दानिश अली ने सदन में बोलते समय दक्षिण दिल्ली के सांसद को उकसाया था और आग्रह किया था अध्यक्ष इस पहलू पर भी गौर करें।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं ने Ramesh Bidhuri को टोंक में चुनावी जिम्मेदारी दिए जाने पर BJP की आलोचना की


सूत्रों ने बताया कि सभापति ने ये सभी शिकायतें बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को भेज दी हैं। एक्स पर एक पोस्ट में दुबे ने मामले को समिति को सौंपने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत है। उन्होंने पिछली कई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन मुद्दों की जांच के लिए कोई समिति नहीं बनाई गई और न ही किसी को दंडित किया गया।

प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान