Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, संसद की विशेषाधिकार कमेटी को भेजा मामला

By अभिनय आकाश | Sep 28, 2023

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। अली और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के कनिमोझी सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इससे इतर निशिकांत दुबे जैसे कई भाजपा सांसदों ने कहा कि बसपा सांसद दानिश अली ने सदन में बोलते समय दक्षिण दिल्ली के सांसद को उकसाया था और आग्रह किया था अध्यक्ष इस पहलू पर भी गौर करें।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं ने Ramesh Bidhuri को टोंक में चुनावी जिम्मेदारी दिए जाने पर BJP की आलोचना की


सूत्रों ने बताया कि सभापति ने ये सभी शिकायतें बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को भेज दी हैं। एक्स पर एक पोस्ट में दुबे ने मामले को समिति को सौंपने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत है। उन्होंने पिछली कई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन मुद्दों की जांच के लिए कोई समिति नहीं बनाई गई और न ही किसी को दंडित किया गया।

प्रमुख खबरें

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार