By अंकित सिंह | Oct 30, 2021
आईआईआईटी कोटा के लिए आज ऐतिहासिक पल था। आईआईआईटी कोटा का आज प्रथम दीक्षांत समारोह था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए। आईआईआईटी कोटा के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर ओम बिरला ने प्रसन्नता जताते हुए डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधन का भी साधुवाद किया। ओम बिरला ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आज का यह दिन में जीवन भर अविस्मरणीय रहेगा।
कोटा के सांसद ने कहा कि देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में युवाओं की विशेष भूमिका होगी। देश में सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने में भी इनकी विशेष भूमिका रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि देश को प्रोडक्शन, इंफॉर्मेशन, इनोवेशन और कम्युनिकेशन का केंद्र बनाना है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह नौकरी तलाशने नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से समृद्ध युवाओं को वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशना होगा। साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, जल प्रबंधन और सतत विकास के लिए नवाचार उपाय करने होंगे।