गोरक्षनाथ मंदिर में ओम बिरला ने किया दर्शन-पूजन, देश के विकास के लिए की प्रार्थना

By अंकित सिंह | Feb 20, 2021

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 फरवरी को गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। ओम बिरला ने कहा कि यहां आने के बाद मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मैंने देश के विकास के लिए प्रार्थना की। गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में दर्शन करने के बाद उन्‍होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्‍था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये मंदिर हमारी आस्‍था का केन्‍द्र है। यह हमें आध्‍यात्मिक ज्ञान और प्रेरणा-संस्‍कार देने का काम भी करता है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम संसद का नहीं है संसद में केवल इन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है किसान आंदोलनों को लेकर भी पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संसद का सत्र हमारे संवैधानिक दायित्व को पूरा करने के लिए होता है और हमारी कोशिश भी यही होती है कि संसद सुचारू रूप से चले और व्यवस्थित चले। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम