कांग्रेस प्रवक्ता के टोकने पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कपिल शर्मा तो आपके यहां बैठे हुए हैं

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 20, 2022

बीजेपी हमेशा राहुल गांधी पर निशाना साधती रहती है। तंज कसने से लेकर, मजाक उड़ाने तक बीजेपी के नेता हमेशा ही राहुल गांधी के नाम का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी बीजेपी राहुल गांधी को निशाना बना रही है। एक चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।


आज तक पर भाजपा प्रवक्ता ने एक चर्चा के दौरान पंजाब चुनाव में मिली हार पर कहा हम इसे चुनौती की तरह स्वीकार करते हैं और फिर उस पर काम भी करते हैं। अभी संबित पात्रा बोल ही रहे थे कि कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निजामी ने उनको टोकते हुए कहा कि अगर आप चुनौती को स्वीकार करके मेहनत करते हैं तो मध्यप्रदेश में पैसे के दम पर सरकार क्यों गिरा दी?  इस पर संबित पात्रा ने कहा कि भाई साहब एक काम कीजिए, उत्तर प्रदेश में आप ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लीजिए। मैं आपको बधाई दे देता हूं।


 इसके बाद संबित पात्रा से सवाल किया गया कि ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई तो वह ED चोटी का जोर लगा देती है? इस पर उन्होंने कहा हाल ही में 5 राज्यों में मध्य प्रदेश का नाम नहीं है लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता अब मध्य प्रदेश की बात कर रहे हैं।


इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने टोकते हुए कहा आपने मध्य प्रदेश में हमारी सरकार क्यों गिराई, ये बताइए? इस पर संबित पात्रा ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि पहले इनको टाइम मशीन पर बैठाकर भेजो। इस पर सलमान निजामी ने कहा कि जवाब नहीं है तो यहां कपिल शर्मा का शो बना रहे हैं, यहां कोई कपिल शर्मा का शो नहीं चल रहा है जो पूछा जा रहा है उसका जवाब दीजिए।


इस पर पात्रा ने जवाब देते हुए कहा कि कपिल शर्मा का क्या शो है। कपिल शर्मा तो आपके यहां बैठे हुए हैं। मतलब राहुल गांधी। इस पर मौजूद दर्शक हंस पड़ते हैं। वो कहते हैं हम तो छोटे से कार्यकर्ता हैं, बड़े-बड़े नेता (कपिल सिब्बल) सवाल कर रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है और यह हमसे पूछने आ जाते हैं।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस का G-23 गुट अलग बैठकें कर रहा है। कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल पर हमलावर हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कपिल सिब्बल के बयान को अपमानजनक बताते हुए उन्हें पार्टी से निकालने की मांग कर दी। बता दें कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी और के हाथों में पार्टी की कमान देनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत