फारूक अब्दुल्ला को ममता बनर्जी ने दिया भरोसा, बोलीं- हम मुश्किल वक्त में आपके साथ खड़े हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि वह ‘‘मुश्किल समय’’ में उनके साथ खड़ी हैं। उन्होंने अब्दुल्ला से सकारात्मक बने रहने की अपील की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। बनर्जी ने ट्वीट किया कि फारूक अब्दुल्ला जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। यह आपके लिए मुश्किल समय है। हम आपके साथ खड़े हैं। कृपया सकारात्मक बने रहिए। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

इसे भी पढ़ें: हमें एक-दूसरे से असहमति जताने के शालीन तरीके सीखने चाहिए: जगदीप धनखड़

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद 82 वर्षीय अब्दुल्ला को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में ले लिया गया था। अब्दुल्ला और बनर्जी के अच्छे संबंध हैं और उन्होंने 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित ‘‘एकजुट भारत रैली’’ में भी भाग लिया था।

प्रमुख खबरें

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!

बांग्लादेशी नेताओं पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, भारत विरोधी टिप्पणियों पर दे दी सख्त चेतावनी

जहरीली हवा के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: निर्माण श्रमिकों को ₹10,000 की मदद, आंशिक वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

आरोप हवा में तैरते रहे, कानून ने ज़मीन पर मज़बूती से अपना दबदबा बनाए रखा, सिंघवी ने ED-बीजेपी पर साधा निशाना