ममता के ‘विश्व रिकॉर्ड’ वाले तंज पर वैष्णव ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं में बेहद कमी आई है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि ममता बनर्जी के रेल मंत्रालय का नेतृत्व करने की अवधि की तुलना में पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है।

वैष्णव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें ममता ने भारतीय रेलवे पर तंज करते हुए कहा था कि उसने रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के मामले में ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ बना लिया है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी और कांग्रेस के कार्यकाल में दुर्घटनाओं की संख्या प्रति वर्ष 171 थी। हमने पिछले 10 वर्षों में सुरक्षा पर अथक काम किया है और इस संख्या को उनके कार्यकाल के मुकाबले एक तिहाई से भी कम कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करने को दिन-रात काम करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सुरक्षा की दिशा में हर कदम उठाया जा रहा हो।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज