इधर कैदियों की अदला-बदली, उधर रूस ने दनादन दाग दिए मिसाइल

By अभिनय आकाश | May 26, 2025

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की कोशिशें भले ही नाकाम साबित हो रही हों, लेकिन दोनों देशों ने एक बार फिर कैदियों की अदला-बदली की। और इस बार यह अब तक की सबसे बड़ी अदला-बदली रही। युद्ध के तीसरे साल में प्रवेश कर चुके इस संघर्ष में यह एक दुर्लभ सहयोग का पल था, जब एक ओर युद्ध जारी था, वहीं दूसरी ओर 614 सैनिकों को घर लौटने का मौका मिला। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों ने 307-307 सैनिकों की अदला-बदली की। इससे पहले 390 लोगों की रिहाई हुई थी। वहीं यूक्रेन ने दावा किया कि अदला-बदली से कुछ घंटे पहले रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिसमें 15 लोग घायल हो गए।  

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन पर Russia का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 13 लोगों की मौत

यूक्रेन ने कहा- रूस ने दागीं 15 मिसाइलें 

कीव शहर के सैन्य प्रशासन ने कहा कि यह राजधानी पर अब तक का सबसे बड़ा समन्वित हमला था, जिसमें रूस ने 14 बैलिस्टिक मिसाइलें और 250 ड्रोन दागे। यूक्रेनी वायुसेना ने इनमें से 6 मिसाइलें और 245 ड्रोन को मार गिराया। कीव में एक आवासीय इमारत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा। यूरी इग्नाट ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रूस ने विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलों और 298 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसमें ईरान द्वारा डिजाइन किए गए शाहिद ड्रोन भी शामिल हैं। इग्नाट ने कहा कि यह 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था। 

इसे भी पढ़ें: पूरा पागल हो गया है...पुतिन पर भड़के ट्रंप, कहा- बर्बाद हो जाएगा रूस

मॉस्को की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की मिसाइलों और ड्रोन ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को और कड़ा करने की मांग की। यह यूक्रेनी नेता की पुरानी मांग रही है, लेकिन अमेरिका और यूरोप की मॉस्को को दी गई चेतावनियों के बावजूद ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है जो रूस को रोक सके। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि रविवार को कीव, जितोमिर, खमेलनित्स्की, तर्नोपिल, चेर्निहीव, सुमी, ओदेसा, पोल्तावा, ड्नीप्रो, मिकोला, खारकीव और चेरकासी क्षेत्र में हमले किए गए। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ये हमले शहरों पर जानबूझकर किए गए हमले थे। आवासीय इमारतों को नष्ट कर दिया गया और उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।’’ कैदियों की अदला-बदली इस महीने की शुरुआत में इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता का एकमात्र ठोस परिणाम था। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में 110 यूक्रेनी ड्रोन गिरा दिए। 

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi 

प्रमुख खबरें

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर

Mizoram के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ : मुर्मू