रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बोले सपा नेता अबू आजमी, नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट तो मर्ज़ी से हिजाब पहनने की आजादी क्यों नहीं?

By अभिनय आकाश | Jul 23, 2022

अभिनेता रणवीर सिंह के हालिया फोटोशूट को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता का बयान सामने आया है। सपा नेता अबू आजमी ने अभिनेता के न्यूड फोटो शूट को राजनीतिक रंग देते हुए एक बार फिर से हिजाब का मसला उठाया है। आजमी ने कहा कि क्या 'कला' के नाम पर नग्नता स्वीकार्य है? इसके साथ ही सपा नेता ने सवाल उठाते हुए पूछा कि मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनना इस्लामी मानदंडों के तहत 'दमनकारी' और 'भेदभावपूर्ण' क्यों माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: दीपिका ने पति रणवीर सिंह के Nude Photoshoot को देखते ही दे डाला ऐसा रिएक्शन

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने ट्वीट करते हुए कहा कि नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट व आज़ादी कहलाता है तो एक तरफ संस्कृति के मुताबिक लड़की अपनी मर्ज़ी से बदन को हिजाब से ढकना चाहे तो वह उत्पीड़न व धार्मिक भेदभाव कहलाता है। हमें आखिर कैसा समाज चाहिए? नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आज़ादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?

इसे भी पढ़ें: न्यूड फोटोशूट करवाकर रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद को भी कर दिया फेल, वायरल फोटोज़ से इंटरनेट पर मचा बवाल

सपा नेता पिछले साल के अंत में पड़ोसी राज्य कर्नाटक में पैदा हुए एक विवाद का जिक्र कर रहे थे, जब उडुपी कॉलेज में कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने लगीं, जिससे उनके हिंदू सहपाठियों ने विरोध किया। पूरे कर्नाटक में फैले कॉलेज परिसरों में हिजाब पहनने के विरोध और विरोध के रूप में, राज्य सरकार ने एक आदेश पारित किया, जिसमें सभी धर्मों के छात्रों को परिसरों में धार्मिक पोशाक पहनने से रोक दिया गया। इसे कर्नाटक उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी; कई सुनवाई के बाद, उच्च न्यायालय ने 15 मार्च को राज्य सरकार के आदेश को पलटने से इनकार कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना