भारतीय ओलंपिक संघ ने गोवा से खेलों को कहीं और कराने की धमकी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रविवार को गोवा से 36वें राष्ट्रीय खेल स्थानांतरित करने की धमकी दी क्योंकि इस राज्य ने एक बार फिर नवंबर में इन खेलों की मेजबानी करने में अक्षमता जताई है। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि देश की सर्वोच्च खेल संस्था का कार्यकारी बोर्ड जल्द ही बैठक करके खेलों को कहीं और स्थानांतरित करने के विकल्प पर विचार करेगा। गोवा सरकार ने इन खेलों को अगले साल तक टालने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में पूरी तैयारी के साथ जाएगा भारतीय दल, बेहतर प्रदर्शन का विश्वास :रिजिजू

मेहता ने कहा कि गोवा सरकार बार बार खेलों को स्थगित करने की मांग कर रही है। खेलों को स्थगित करने के बाद वे कहते हैं कि इस बार हम खेलों का आयोजन करेंगे लेकिन फिर दोबारा कहते हैं कि इतने समय में हम खेलों का आयोजन नहीं कर सकते और इसे स्थगित करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि हम धैर्य खो रहे हैं क्योंकि हमने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि गोवा सरकार में खेलों की मेजबानी के लिए प्रतिबद्धता की कमी है। आईओए कार्यकारी परिषद की जल्द ही बैठक होगी और खेलों को कहीं और स्थानांतरित करने के विकल्प पर चर्चा होगी। हम इसके बाद योजना बनाएंगे और आगे बढ़ेंगे।

प्रमुख खबरें

Jio, Airtel, Vodafone Idea 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेंगी

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती