चुनाव नतीजों पर उमर ने कहा, ‘‘तुम भी, कर्नाटक !’’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2018

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विलियम शेक्सपीयर द्वारा नाटक ‘ जूलियस सीजर ’ में विश्वासघात का भाव जताने के लिये इस्तेमाल की गई लैटिन कहावत का इस्तेमाल कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर आश्चर्य प्रकट करने के लिये किया। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की मतगणना के रूझानों में भाजपा जब सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती नजर आई तो उमर ने ट्वीट किया , ‘‘एट तू # कर्नाटक ’’। 

 

‘एट तू ’ लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है ‘‘तुम भी’’  नाटक में रोमन तानाशाह जूलियस सीजर की जब उसके दोस्त मार्कस जुनियस ब्रूटस और अन्य साजिशकर्ताओं द्वारा हत्या की गई तो सीजर के आखिरी शब्द थे ‘‘एट तू ब्रूट , देन फॉल सीजर’’। उमर ने चुनावों में अपनी आसन्न हार के लिये ईवीएम को दोष देने के लिये कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा। 

 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कृपया इस ट्वीट को भविष्य के संदर्भ के लिये सुरक्षित रखें। अगर मैं जीता तो यह मेरा करिश्मा और कड़ी मेहनत थी। और अगर मैं हारता हूं तो इसके लिये वो ईवीएम जिम्मेदार हैं।’’

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी