IND vs SL 1st Test: दूसरे दिन भारत ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा, जडेजा की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

By अंकित सिंह | Mar 05, 2022

मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका भारत के 574 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है। दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो भारत की ओर से पहले सत्र में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच एक जबरदस्त तरीके की पार्टनरशिप हुई। रविंद्र जडेजा ने शानदार 175 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जबकि अश्विन ने 61 रन बनाए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दिया। जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े और फिर मोहम्मद शमी (34 गेंदों पर नाबाद 20) के साथ नौवें विकेट के लिये 103 रन की अटूट साझेदारी की। 


बात श्रीलंका की पारी की करें तो वह लड़खड़ाती हुए नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए हैं और अभी भी वह भारत से 466 रन पीछे है। रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल की जबकि आर अश्विन के खाते में दो विकेट गई है और 1 विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए हैं। जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। उनकी तेजी से टर्न लेती गेंद को खेलने के लिये श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28) बैकफुट पर गये लेकिन पूरी तरह से गच्चा खाकर पगबाधा आउट हो गये। इससे पहले अश्विन (21 रन देकर दो) ने लाहिरू थिरिमाने (17) को पगबाधा आउट किया था जिस पर श्रीलंका ने एक ‘रिव्यू’ भी गंवाया। भारत को तीसरी सफलता उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (20 रन देकर एक) ने दिलायी। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज (22) को पगबाधा आउट किया। अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा (एक) को सीधी गेंद पर स्वीप करने की सजा दी। गेंद काफी टर्न ले रही जिससे श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिये खेल आगे बढ़ने के साथ अश्विन और जडेजा का सामना करना आसान नहीं होगा। 


स्टंप उखड़ने के समय पथुम निसांका 26 और चरित असलंका एक रन पर खेल रहे थे। भारत ने सुबह छह विकेट पर 357 रन से पारी आगे बढ़ायी। जडेजा और अश्विन ने सहजता से रन बटोरे जबकि श्रीलंका ने बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया। अश्विन ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकार्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया। इन दोनों के शानदार प्रयास से भारत ने पहले सत्र में 27 ओवरों में 111 रन जोड़े। दूसरे सत्र में शमी ने जडेजा का अच्छा साथ दिया। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी समाप्त करने की घोषणा की। जडेजा ने बेहतरीन खेल दिखाया। उनके शॉट दर्शनीय थी जो श्रीलंका के कमजोर आक्रमण की कलई खोल रहे थे। उन्होंने शतक पूरा होने के बाद अधिक खुलकर बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण लगाया जिससे पता लगता है कि उनकी टीम किस तरह से दबाव में है। इसका असर यह हुआ कि जडेजा और अश्विन ने आसानी से एक दो रन बटोरे और बीच बीच में चौके भी लगाये। 

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत