By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2022
सुपौल (बिहार)। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने सुपौल सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सदर अस्पताल पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि स्थानीय थाने को घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है।
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मृतक और गाड़ी में सवार सभी घायल मधेपुरा जिला के निवासी हैं। सभी लोग मधेपुरा से नेपाल जा रहे थे रास्ते में पिपरा के अमहा गांव के पास तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पहले पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।