जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास धमाके में एक जवान की मौत, सात अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप चल रहे एक ‘प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के दौरान हुये एक धमाके में सेना के एक जवान की मौत हो गई और सात अन्य जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: चन्द्रशेखर राव ने बिजली उत्पादन के लिए कोयला आवंटन के तरीके में बदलाव की मांग की

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर एक प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान मेंढर सेक्टर में एक सैन्य चौकी पर एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 घायल

अधिकारियों ने बताया कि सात अन्य को मामूली चोटें आई और इनमें से दो को नजदीक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि यह घटना धेरा डबासी अग्रिम चौकी पर 12 मद्रास रेजिमेंट में हुई।

 

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya