हरसिमरत का राहुल से सवाल, पूछा- उनके परिवार ने क्यों दी सज्जन कुमार को शरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

नयी दिल्ली। वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के लिए सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण करने के बाद, केन्द्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत बादल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को बताना चाहिए कि उनके परिवार ने 34 साल तक कुमार को ‘शरण’ क्यों दी। हरसिमरत ने यह भी सवाल किया कि कमलनाथ और जगदीश टाइटलर जैसे लोगों को ‘‘संरक्षण’’ और ऊंचे पद सौंपकर ‘इनाम’ क्यों दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार ने किया सरेंडर

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा कटाने के लिए आत्मसमर्पण हेतु विवश करने के साथ ही कांग्रेस का एक मगरमच्छ पकड़ में आ गया है।’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘मामला गांधी परिवार तक पहुंचने और सिखों की हत्याओं में उनकी भूमिका का पर्दाफाश होने से पहले दो और लोग जगदीश टाइटलर और कमलनाथ बचे हैं। इसके बाद ही 1984 नरसंहार का मामला पूरी तरह से बंद होगा।’

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya