बिहार में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 10 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

पटना/बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय स्थित जिला सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो जाने के बाद प्रदेश में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,780 हो गयी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 201 मामले सामने आए, जिनमें से 105 की रिपोर्ट बुधवार देर रात प्राप्त हुई थी। बिहार स्वास्थ्य सोसाइटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि खगड़िया जिला निवासी मरीज की 17 मई को मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे बेगूसराय जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। उसके नमूने की बुधवार को मिली जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बेगूसराय जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश चंद्र ने बृहस्पतिवार को बताया दिल्ली से खगड़िया लौट रहे मरीज की 17 मई को जिला सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी थी। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से पटना, वैशाली एवं खगड़िया में दो-दो, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी जिलों में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला