हरियाणा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 910 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार की सुबह 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 14 हो गई है। वहीं, राज्य में 23 नये मामले सामने आने के साथ कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 910 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ही अबतक सबसे अधिक छह मौतें कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई हैं। वहीं तीन लोगों की मौत पानीपत में, दो की अंबाला और सोनीपत में, रोहतक और करनाल में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका इस सप्ताह 161 भारतीय नागरिकों को भेजेगा वापस

उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 नये मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से सबसे अधिक 11 मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गत कुछ दिनों से गुरुग्राम में नये मामले आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को भी 14 नये मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को नौ लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अबतक गुरुग्राम में 204 मामले आ चुके हैं जिनमें से 100 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम के अलावा रोहतक में चार, फरीदाबाद में तीन, पानीपत में दो और सिरसा एवं महेंद्रगढ़ में एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित नये मरीज मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 334 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 562 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 78,029 लोगों की जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं जिनमें से 72,494 नमूनों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और 4,625 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में प्रति दस लाख आबादी पर 3,078 जांच की जा रही है। हरियाणा में ठीक होने की दर 61.75 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind