बंगाल टी-20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी कोविड पॉजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

कोलकाता। ईस्ट बंगाल के अभिषेक रमन और मोहन बागान के ऋतिक चटर्जी सहित तीन क्रिकेटर बंगाल टी20 चैलेंज से पहले शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। रमन और ऋतिक के अलावा कलकत्ता कस्टम्स के दीप चटर्जी और भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी पार्थ प्रतीम सेन पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: गार्डियोला ने मैनचेस्टर सिटी के साथ दो साल का अनुबंध बढ़ाया

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल सहित छह क्लब 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा। इसके साथ कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ईडन गार्डन्स में क्रिकेट की वापसी होगी। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बयान में कहा, ‘‘होटल में पहुंचने से एक दिन पहले 142 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया जिसमें चार लोग पॉजिटिव आए। इन्हें उपचार के लिए कैब की मेडिकल टीम के पास भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress