उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में एक यात्री की मौत, 12 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2025

हमीरपुर जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह लगभग सात बजे राठ डिपो की एक बस लखनऊ जा रही थी तभी उजनेड़ी गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार चरखारी निवासी मुन्ना लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य यात्री घायल हो गए।

लालपुरा थाना प्रभारी राकेश सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील