उधमपुर अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2022

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मार्च में उधमपुर जिले की एक अदालत के बाहर कम क्षमता वाले एक आईईडी विस्फोट में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में संबंध में कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सरकार ने सरकारी अधिकारियों की जांच का जिम्मा आईएसआई को सौंपा: रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रामबन का निवासी है और माना जा रहा है कि वह किसी आतंकी संगठन के लिए काम करता है। अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि वह इस मामले का मुख्य षड्यंत्रकारी है। सलाथिया चौक पर स्थित एक अदालत परिसर के बाहर नौ मार्च को आईईडी विस्फोट हुआ था, जहां फल और सब्जी के ठेले लगते हैं।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal Row: दिल्ली पुलिस का दावा, CCTV कैमरों की फुटेज का एक हिस्सा खाली, AAP ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

मुंबई के फ्लैट में बुजुर्ग फंदे से लटका मिला, पत्नी भी मृत पायी गयी

Sumitranandan Pant Birth Anniversary: प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाते थे सुमित्रानंदन पंत, महज 7 साल की उम्र से लिखने लगे थे कविताएं

30 हजार का कत्ल-ए-आम, अमेरिका लगा चुका है प्रतिबंध, कौन थे ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी