ठाणे में ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 10 बजे ‘कपूरबावड़ी ब्रिज’ के पास हुई। स्थानीय निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रक एक स्कूटर से टकरा गया और दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस, यातायात पुलिस और आपातकालीन एम्बुलेंस के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स जारी, भारी रेडैक्शन और गायब दस्तावेजों पर विवाद

वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

RBI के हस्तक्षेप से रुपये को सहारा, बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेश पर नजर

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत