हावड़ा में घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2025

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को एक घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट शहर के जगाचा थाना क्षेत्र में अंबिका कुंडू लेन स्थित तीन मंजिला इमारत के भूतल पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ।

उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान आकाश हेला (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसे इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि यह मकान प्रदीप लाहिड़ी नामक व्यक्ति का है, जो सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए काम करने वाले एक स्वैच्छिक संगठन से जुड़े हैं। पुलिस ने दावा किया कि आकाश मकान के भूतल पर रहता था और दिवाली के लिए पटाखे बना रहा था कि तभी विस्फोट हो गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav