वन प्लस लेकर आया 20 हज़ार से कम में सस्ता स्मार्ट टीवी

By शैव्या शुक्ला | Jul 03, 2020

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वन प्लस ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज़ लॉन्च कर दिया। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट के ज़रिये दी है और साथ ही कुछ टीज़र भी जारी किए हैं। कंपनी ने यह दावा किया है कि इन स्मार्ट टीवी सीरीज़ को अफॉर्डेबल रेंज में लॉन्च किया है। भारत में वन प्लस कंपनी 2 जुलाई को स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 20 हज़ार से कम हो सकती है। कम कीमत वाले इस टीवी सीरीज़ को तीन साइज़ में मार्केट में लाया जाएगा। आपको बता दें कि वन प्लस ने पिछले ही साल टीवी सेग्मेंट में एंट्री ली थी और दो हाई-रेंज स्मार्ट टीवी क्यू1 टीवी और क्यू1 प्रो टीवी लॉन्च किए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में हुए लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

वन प्लस स्मार्ट टीवी एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर ही उपलब्ध है और यूज़र्स को इसके लिए प्री-बुकिंग भी की है। किसी भी मॉडल की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से दो साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी फ्री में मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक को 1,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त होगा, जो कि अमेज़न पे अकाउंट में आ जाएगा। 2 जुलाई से बुकिंग होने वाले इस टीवी को ग्राहक 5 अगस्त से पहले खरीद सकेंगे। 

 

क्या होंगे वनप्लस स्मार्ट टीवी के फीचर्स ? 

कंपनी ने यह दावा किया है कि वन प्लस स्मार्ट टीवी स्मूथ व कलरफुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस देंगे। वन प्लस स्मार्ट टीवी में 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी का रेशियो दिया जाएगा। टेक एक्सपर्टस के अनुसार वन प्लस स्मार्ट टीवी 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के साइज़ में उपलब्ध किए जाएंगे। इनकी कीमत 19,999 रुपये, 29,999 रुपये और सबसे बड़े मॉडल की कीमत 49,999 रुपये या इससे कम भी हो सकती है। इस टीवी सीरीज़ में 6.9 एमएम की अल्ट्रा थिन बॉडी होगी। साथ ही वन प्लस टीवी में एचडी, फुल एचडी और क्वाड एचडी रेज़ल्यूशन का डिस्प्ले हो सकता है। इन स्मार्ट वन प्ल्स टीवी में बेहद पतले बेजल, डॉल्बी वीज़न और डॉल्बी ऐटमॉस का सपोर्ट और काफी स्लिम बॉडी मिलेगी। इसके साथ ही वन प्लस टीवी में शानदार सिनमैटिक डिस्प्ले होगा।

 

इसे भी पढ़ें: ‘मेड इन चाइना’ फोन नहीं लेना तो, खरीदें ये मोबाइल ब्रैंड्स

इसके अलावा, अभी इसके कोई और फीचर्स का खुलासा तो नहीं किया गया है। परंतु माना जा रहा है कि मार्केट में वन प्लस स्मार्ट टीवी का मुकाबला अपने मौजूदा कंपटीटर यानी शाओमी टीवी, नोकिया टीवी व रीयलमी टीवी से होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि कौन किसको कितनी टक्कर देने वाला है।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav