सिर के एक तरफ दर्द? हो सकती है ये गंभीर समस्या, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 24, 2025

सिरदर्द होना एक आम बात है और यह किसी वजह से हो सकता है। अगर आपने पूरे दिन खाना नहीं खाया, लंबे समय से किताब पढ़ रहे हैं, मोबाइल पर ज्यादा समय बिता लिया या फिर किसी बात को लेकर चिंता हो जाए, तो सिरदर्द होने लगता है। कई बार तो हम सभी सिरदर्द को गंभीर बिल्कुल नहीं लेते हैं। ऐसे ही एक तरफ सिरदर्द की समस्या कोई सीरियस नहीं लेता है। लोगों को यही लगता है कि एक तरफ सिरदर्द हो रहा है, बाद में ठीक हो जाएगा। क्या आपके मन में सवाल आया कि एक तरफ सिर में दर्द होना किसी बीमारी का संकेत नहीं है। आइए आपको बताते हैं एक तरफ सिरदर्द किसी खतरे की घंटी तो नहीं।

 

एक तरफ सिरदर्द किसी खतरे की घंटी तो नहीं?


वैसे एक तरफ सिरदर्द होना किसी तरह की गंभीर बीमारी की ओर संकेत नहीं होता है। हालांकि, सिरदर्द के कारणों की बात करें, तो इसमें माइग्रेन, टेंशन हेडेक। इस बात का ध्यान रखना कि कभी-कभी एक तरफ सिरदर्द होना किसी खतरे से कम नहीं है। अगर किसी को लंबे समय से एक तरफ सिरदर्द हो, उन्हें अन्य लक्षणों पर ध्यान देना भी जरुरी है। यदि किसी को एक तरफ सिरदर्द के साथ ही गर्दन में स्टिफनेस, उल्टी और कंफ्यूजन हो और नजर भी धुंधली हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 


 एक तरफ सिरदर्द होने के क्या कारण होते हैं?


 माइग्रेन 


एक तरफ सिरदर्द होने के मुख्य कारण माइग्रेन हो सकता है। माइग्रेन का दर्द चुभने वाला महसूस होता है और इस तरह के दर्द की वजह से लाइट की रोशनी में भी दिक्कत होने लगती है।


टेंशन हेडेक


अक्सर इस तरह के दर्द सिर की एक तरफ होता है। इस दर्द में महसूस होता है कि जैसे सिर के एक साइड में तेज दबाव। स्ट्रेस, खराब पोस्चर और थकान की वजह से भी हो सकता है।


साइनस की समस्या


कई बार साइनस की वजह से भी सिर की एक तरफ दर्द बना रहता है। आपको बता दें कि साइन होने पर पूरे पर चेहरे दबाव बनता है, जिस कारण से माथे और आंखों के पीछे भी दर्द का एहसास होता है।


डॉक्टर को कब दिखाएं


दर्द का आना-जाना


यह ध्यान देने वाली बात है कि अगर सिर के एक हिस्से में होने वाला दर्द बार-बार आए और जाए, और उसका तीव्रता भी अधिक हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ऐसी स्थिति किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकती है, इसलिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।


अचानक से दर्द होना


यदि आपके सिर में एक तरफ अचानक से तीव्र दर्द शुरु हो गया है, तो बेहतर होगा है कि आप समय पर प्रोफेशनल से संपर्क करें। अचानक से दर्द होने वाला सामान्य नहीं होता है।


अक्सर दवा लेना 


अगर आप अक्सर एक साइड हो रहे सिरदर्द की दवा लेते हैं, तो यह सही संकेत नहीं है। इससे पता चलता है कि आपको फ्रिक्वेंटली इस तरह की दिक्कत होती है। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती