केरल के कोट्टयम में पर्यटक बस पलटने से एक महिला की मौत, 49 यात्री घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2025

केरल में कोट्टयम के चीन्कल्लेल में एक पर्यटक बस के पलट जाने से एक महिला यात्री की मौत हो गयी और 49 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक महिला की पहचान कन्नूर जिले के इरिट्टी स्थित पेरावूर निवासी सिंधु के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सभी यात्री कन्याकुमारी एवं तिरुवनंतपुरम घूमने के बाद इरिट्टी में अपने घर लौट रहे थे। यह दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब बस के चालक ने चीन्कल्लेल चर्च के पास एमसी रोड पर एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गयी और एक पेड़ से टकरा गयी।

बस में सवार सभी 49 यात्रियों को मोनिपल्ली के एक निजी अस्पताल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। सिंधु को मोनिपल्ली ले जाया गया, जहां उसने गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि करीब 18 यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है। बाद में यातायात व्यवधान को दूर करने के लिए पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से हटाया गया।

कुराविलंगडु पुलिस ने बस चालक विनोद के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटनावश मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

NCP नेता Zeeshan Siddiqui बोले- एक महिला का Deputy CM बनना बहुत बड़ी बात है

PM Modi की Arab League से मुलाकात, बोले- अटूट भाईचारे से Partnership नई ऊंचाइयों पर जाएगी

Gmail का नया अपडेट: बिना नया अकाउंट बनाए बदल सकेंगे ईमेल एड्रेस

मोदी को अचानक फोन कर वेनेजुएला की राष्ट्रपति ने क्या कहा? अमेरिका हुआ चौकन्ना