झांसी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत, एक दर्जन से ज़्यादा घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2025

झांसी जनपद के थाना समथर इलाके में रतनगढ़ माता मंदिर के लिए जवारे लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक महिला की मृत्यु हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

दुर्घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात जनपद के ग्राम धौरका, पूंछ से ग्रामीण परिवार सहित ट्रैक्टर से जवारे लेकर मध्य प्रदेश स्थित रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे।

रविवार रात मध्य प्रदेश की सीमा पर समथर के निकट स्थित पहुंच नदी के पास उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया जिसमें दब जाने के कारण ग्राम धौरका निवासी सीता पत्नी कमलेश राजपूत (32) की मृत्यु हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक महिलाएं-बच्चे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य सभी लोग खतरे से बाहर बताए गए है। ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे बैठे हुए थे बाकी सभी ग्रामीण पीछे पैदल चल रहे थे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील