चिली की प्रमुख तांबे की खदान का एक हिस्सा ढहने से एक श्रमिक की मौत, पांच लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2025

चिली की प्रमुख तांबे की खदान का एक हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच लोग खदान में फंस गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चिली के ‘नेशनल कॉपर कॉर्पोरेशन’ ने बताया कि इस हादसे में नौ मजदूर घायल हो गए हैं।

‘नेशनल कॉपर कॉर्पोरेशन’ को ‘कोडेल्को’ नाम से भी जाना जाता है। इसने बताया कि क्षेत्र में भूकंप आने के कारण यह दुर्घटना हुई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:34 बजे मध्य चिली के उस क्षेत्र में भूकंप आया था वहीं ‘कोडेल्को’ ने भी बताया कि क्षेत्र में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यहां प्राकृतिक रूप से भूकंप आया था या फिर कोडेल्को की प्रमुख ‘एल टेनिएंटे’ खदान में खनन गतिविधि के कारण झटके महसूस किए गए। चिली के अभियोजकों ने यह पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है कि क्या किसी सुरक्षा मानक का उल्लंघन हुआ था।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला