Palghar Factory Explosion | पालघर में केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, एक श्रमिक की मौत, चार गंभीर घायल

By रेनू तिवारी | Sep 19, 2025

पालघर एमआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार शाम हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि पालघर के मनोर रोड स्थित लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में उस समय विस्फोट हुआ जब वहां किसी रसायन का प्रसंस्करण किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे ‘लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज’ में हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: 'जहां देखों कंगना रनौत को थप्पड़ मारो', कांग्रेस नेता का विवादित बयान, राजनीतिक बवाल शुरू, एक्ट्रेस ने दिया 'थप्पड़' का ये जवाब

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धातु और एसिड को मिश्रित किए जाने के वक्त पांच श्रमिक मौके पर मौजूद थे और इसी दौरान विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकाउपचार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: रूस-भारत की दोस्ती तोड़ने की कोशिश! करीब आ रहे हैं चीन-अमेरिका! ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच होगी कुछ बड़ी डील!

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मौजूद दो और श्रमिक मामूली रूप से घायल हो गए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दमकल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी