1 साल सरकार के: BJP ने उपलब्धियां बताईं, कांग्रेस ने कमियां गिनाईं

By अभिनय आकाश | May 30, 2020

किसी सरकार को परखने के लिए एक साल का वक्त काफी है या नहीं ये विमर्श का विषय हो सकता है। लेकिन एक साल में ये तो पता चल ही जाता है कि उसके इरादें क्या हैं। मोदी सरकार ने 30 मई 2019 को शपथ ली थी और आज उसके दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे हो गए। इन एक सालों में सरकार कभी चुनौतियों में घिरी तो कभी सीना ठोक कर अपना दम दिखाया। 


इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने आर्थिक पैकेज को बताया बड़ा कदम, आत्मनिर्भर भारत बनाने पर दिया जोर

इस मौके पर मोदी सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के नजरिए से देखें तो मोदी सरकार की उपलब्धियों में  एक से बढ़कर एक फैसले और योजनाएं शामिल हैं, तो वहीं कांग्रेस की माने तो नाकामियों की फेहरिस्त भी छोटी नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कोविड-19 जैसे विषयों के बारे में नहीं है बुनियादी समझ

बीजेपी के लिए कमाल के एक साल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।  इसके अलावा उन्होंने कोरोना संकट से लड़ाई में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी बात की है। नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने 70 साल की कमियां 6 साल में दूर की हैं। तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओ के हितों की रक्षा की। पीएम मोदी ने सीएए के जरिए भारत में नागरिकता का रास्ता जरूरतमंदों के लिए खोला। मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिसमें भारत की स्थिति संभली हुई है। बाकी देशों की तुलना में भारत ने लॉकडाउन को समय पर लागू किया। मोदी सरकार ने 1.70 लाख करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया है। इसके जरिये 80 करोड़ लोगों के राशन की व्यवस्था की गई। एनआईए के दायरे को बढ़ाया। अगर भारत के बाहर भारत के खिलाफ कुछ होता है, तो उसे भी एनआईए की परिधि में लाया गया। हमारे जीवन में एक सपना था, जो सदियों पुराना था - श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण वो भी जल्द पूरा होगा।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल पर बोली कांग्रेस, निराशा, कुप्रबंधन और पीड़ादायक रहा साल

कांग्रेस ने कार्यकाल पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर दावा किया कि पिछला एक साल देश के लिए भारी निराशा, कुप्रबंधन और असीम पीड़ा देने वाले रहा है। पार्टी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर ‘बेबस लोग, बेरहम’ सरकार’ का नारा दिया है कि और सरकार की ‘विफलताओं’ की 16 सूत्री सूची जारी की है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारी निराशा, आपराधिक कुप्रबंधन एवं असीम पीड़ा का साल सातवें साल की शुरुआत में भारत एक ऐसे मुकाम पर आकर खड़ा है, जहां देश के नागरिक सरकार द्वारा दिए गए अनगिनत घावों व निष्ठुर असंवेदनशीलता की पीड़ा सहने को मजबूर हैं।’’ मोदी सरकार के 6 साल में 32,868 बैंक फ्रॉर्ड हुए, जिनमें आम आदमी के 2 लाख 70 हजार 513 करोड़ रुपए थे।'' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक तरफ बैंकों की सेहत खराब हो रही है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार घोटालेबाजों का लोन बट्टे खाते में डाल रही है।


प्रमुख खबरें

Amritpal Singh: मां ने किया कन्फर्म, इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा अमृतपाल सिंह

Ruslaan Movie Review: आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म में एक्शन और मनोरंजन के सभी आवश्यक तत्व मौजूद

Shruti Haasan Shantanu Breakup | 4 साल तक डेटिंग के बाद अलग हो गए श्रुति हासन और शांतनु हजारिका, आखिर क्या है ब्रेकअप की वजह?

बिजली के खंभे से टकराकर वाहन पलटने से एक युवक की मौत, चार अन्य घायल