भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord, जानें फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

वनप्लस ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord लॉन्च कर दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी का नया स्मार्टफोन “किफायती स्मार्टफोन प्रोडक्ट लाइनअप” का हिस्सा है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये से शुरू होता है और इसके कुल 3 वैरिएंट हैं। वनप्लस नॉर्ड होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 5जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि उसने वनप्लस नॉर्ड में फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए 300 ऑप्टिमाइज़ेशन किए हैं। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

इसे भी पढ़ें: वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो हुए लॉन्च, जानें इसकी कीमत

OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन

- OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर चलेगा। 

- फोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।

- डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। 

- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4x RAM दिए गए हैं।

- OnePlus Nord के पिछले हिस्से पर चार कैमरे मौज़ूद हैं। यहां पर एफ/ 1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। मेन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

- फोन में 4K वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता है।

- OnePlus Nord की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

- एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है।

- फोन की बैटरी 4,115 एमएएच की है जो वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करती है।

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 5020mAh की बैटरी, जानें कीमत

OnePlus Nord की कीमत और उपलब्धता

वनप्लस नॉर्ड की कीमत भारत में 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में बिकेगा। स्मार्टफोन ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स रंग में उपलब्ध होगा। वनप्लस नॉर्ड के दोनों महंगे वेरिएंट 4 अगस्त से उपलब्ध होंगे। जबकि सबसे सस्ते 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री सितंबर में शुरू होगी। फोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट पर होगी। साथ ही यह देशभर के रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट